जालौन पुलिस को मिली सफलता,, हत्यारोपी गिरफ्तार, इस घटना को दिया था अंजाम

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में तीन दिन पूर्व घर से युवक को बात करने के बहाने उसके तीन साथी अपने साथ ले गए थे। जिसके बाद उन्होंने युवक को शराब पिलाई और उसे मारकर उसके शव को कुएं में धक्का दे दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। उक्त मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकरी राजा निवासी विशाल उर्फ भरत रजक (25) पुत्र देव प्रसाद बीती 16 जुलाई को उसके तीन साथी गांव में घूमने के बहाने उसे अपने साथ ले गए। शाम तक जब विशाल घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। जिसमें युवक का शव गढ़ी पर स्थित कुंए में पड़ा मिला था। पिता देवप्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस की दो टीमें उक्त तीनों युवकों की तलाश कर रही थी। शुक्रवार की सुबह कोतवाल वीरेंद्र पटेल को सूचना मिली कि मामले में आरोपी रवि पुत्र सुरेश वाल्मीकि निवासी सिकरीराजा व रामवरन उर्फ मामू पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम मंगरौलकला थाना कुलपहाड़ जनपद महोबा सिकरीराजा के पास एक्सप्रेस वे पुल के नीचे कहीं बाहर भागने की फिराक में खड़े हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment