रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बकरी चोरी करने और पशुओं को मार देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
बकरी चोरों ने बीती आठ दिसंबर को करनपुरा निवासी सुरेश कुमार के बाड़ा में बंधी 22 बकरियां चोरी कर कार से ले गए थे इतना ही नहीं शोर मचा रहे बकरी के सात बच्चों को गला रेतकर मार डाला था इसके बाद 19 दिसंबर को ग्राम खनुआं में मुन्नालाल व भैयादीन के यहां से आठ बकरियां चोरी कर ले गए थे जिनकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज की गई थी। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में 29 दिसंबर को घेराबंदी कर कार चालक दीपक कुमार उर्फ दीपू पुत्र सिद्धगोपाल निवासी राजेंद्रनगर कस्बा व थाना कबरई जिला महोबा, बकरी चोर गिरोह के मुखिया अंताश खां पुत्र फजल खां समेत मलश खां पुत्र फजल खां, आकम खां उर्फ छोटू पुत्र फजल खां, लाला उर्फ जावेद पुत्र सुलेमान, तौहीद खां पुत्र सुलेमान खां निवासीगण सुभाषनगर काशीराम कॉलोनी कोतवाली व जिला महोबा को पकड़ा था। पुलिस ने उनके पास से एक कार दो तमंचा, दो कारतूस व चार चाकू समेत 16 बकरियों को बरामद किया था। इसको लेकर कोतवाल अजीत सिंह ने बताया कि पशुओं को चोरी करने और उन्हें मारने वाले गिरोह के सभी छह सदस्यों के तहत गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।