रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के एक गांव में पार्क के पास जुआ खेल रहे सात लोगों को कोतवाली पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से लगभग 11790 रुपये बरामद किए।
कोतवाली में तैनात एसएसआई गौरव मिश्रा को सूचना मिली कि सुढ़ार सालाबाद गांव में पार्क के पास कुछ लोग हार जीत की बाजी लगा रहे हैं। सूचना मिलते ही वह एसआई राजेश वशिष्ठ व पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुचं गए। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही वहां जुआ खेल रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने मौके से हरेंद्र सिंह, अंशुल, कल्लू उर्फ रिषी, रामभद्र उर्फ जीतू, रामेश्वर उर्फ रामू, महावीर व आदित्य निवासीगण सुढ़ार सालाबद को दबोच लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने उनके पास से 11790 रुपये नकद व दो ताश की गड्डी बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

