
Orai / Jalaun News Today । आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है। भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाते हुए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है।

इसी कड़ी में यूपी के जालौन जनपद के सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए निर्धन औऱ असहाय लोगों को कम्बल वितरित करते हुए खिचडी भोज का आयोजन भी कराया। इस मौके पर सदर विधायक के साथ पार्टी के अन्य सदस्य व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की 100 वे जन्मदिन को भारतीय जनता पार्टी जन्मशताब्दी के रूप में पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रही है और इसके अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी कराया जा रहा है।
राहिया गांव में किया कम्बल वितरण व खिचडी भोज

जालौन जनपद के उरई जालौन सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मशताब्दी के अवसर पर अपनी विधानसभा के राहिया गांव में पहुँचकर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया और गांव के बुजुर्ग व असहाय लोगों में कम्बल वितरित किए और खिचडी भोज का आयोजन भी कराया।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा के साथ अमित समाधिया मंडल अध्यक्ष जयनारायण साहू पुष्पेंद्र वर्मा विपिन सेठ सूर्य पांडे प्रधान रामसेवक उमेश तिवारी अरविंद परिहार रामू गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Subscribe our channel on YouTube : up news sirf sach

