जन-जन तक पहुंचाई जाएंगी प्रधानमंत्री के मन की बातेंःगौरीशंकर
(ब्यूरो रिपोर्ट)
Jalaun news today । जालौन जनपद में रविवार को मंडल नगर प्रथम के बूथ नंबर 299 महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष रजनी खरे के आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात 110वां एपिसोड पर उनकी प्रमुख बातों को सुना गया। जिसमें सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात से युवाओं को बहुत कुछ सीखने को मिला है। जबसे भाजपा की सरकार देश और प्रदेश में बनी है लगातार विकास कार्यो को कराया जा रहा है। इससे विपक्ष पूरी तरह से परास्त हो गया है। आगे भी विकास कार्य कराए जाएंगे।
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन द्वारा किसानों को हो रहे फायदे, केन नदी में ड्रोन के माध्यम से घड़ियालों पर नजर, नारी सशक्तिकरण, संस्कृति, पशुपालन में बकरी पालन, जल समितियां का नेतृत्व संबंधित कई जानकारियां दीं। साथ ही देश में बढ़ते बकरी पालन, महिला प्राकृतिक खेती में बढ़ावा, पहली बार देश में वोट डालने वालों से देश हित में वोट करने की अपील सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि 110वें मन की बात एपिसोड में जो जानकारियां मिलीं हैं उसे जन-जन तक पहुंचाया जाएगा।