विधानभवन के बाहर चल रही तैयारियों का जेसीपी ने लिया जायजा, मीडिया से कही यह बात

(रिपोर्ट सरफुद्दीन)

विधानभवन के बाहर चल रही तैयारियों का जेसीपी ने लिया जायजा, मीडिया से कही यह बात,,देखिये पूरी खबर

Like & subscribe

Lucknow news today। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विधान भवन के सामने आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक शुरू होने वाले हर घर तिरंगा अभियान व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले झंडा रोहण समेत अन्य कार्यक्रमों की तैयारीयों का जायजा लेने के लिए लखनऊ के जेसीपी कानून व्यवस्था विधान भवन के पास पहुंचे और वहां पर उन्होंने वहां पर चल रही तैयारीयों का जायजा लेकर वहां मौजूद अपने विभाग के मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

13 से 15 अगस्त से शुरू होगा हर घर तिरंगा अभियान

बता दे आपको उत्तर प्रदेश में 13 से 15 अगस्त तक एक बार फिर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अभियान का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान भवन के सामने से हरी झंडी दिखाकर करेंगे और इसके अलावा विधान भवन पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडारोहण के साथ-साथ कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं इन्हीं सब कार्यक्रमों को देखते हुए वहां पर बड़ी ही जोर-शोर से तैयारी चल रही हैं।

जेसीपी कानून व्यवस्था ने मीडिया से कही यह बात

विधान भवन पर चल रही तैयारीयों का जायजा लेने के लिए पहुंचे जेसीपी कानून व्यवस्था अमित वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 15 अगस्त की तैयारियां जोर-जोर से शुरू हो चुकी हैं इस बार भी 13 से लेकर 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान शुरू होने वाला है और साथ ही साथ 15 अगस्त पर इस स्थान पर भव्य आयोजन भी होता है जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा ध्वजारोहण किया जाता है इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होते हैं। उन्होंने बताया कि यहां चल रही तैयारीयों का जायजा लेने के साथ-साथ पुलिस व्यवस्था को चेक करने के लिए आए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें तीन चरणों में पुलिस की ड्यूटी रहती है एक आउटर रहता और एक वीआईपी ड्यूटी रहता है जिसमें पीएससी LIU व एटीएस एवम सादा वर्दी में भी पुलिस बल रहता है इसी का निरीक्षण करने के लिए आए थे।

Leave a Comment