Jalaun news today । जालौन में छह वर्ष पूर्व बेटे की शादी में सराफा व्यापारी से सोने चांदी के आभूषण बनवाने के बाद अब क्रेता उधार रुपये नहीं दे रहा है। मांगने पर गाली, गलौज कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में तहरीर देकर उसके रुपये दिलाने की गुहार लगाई है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फर्दनवीस निवासी दिलीप सिंह उर्फ सोनू तोमर ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर ही सोनू चांदी के आभूषण बनाने का काम करता है। लगभग छह वर्ष उनके परिचत मुलायम निवासी ऊद उनके यहां आए और बेटे की शादी के लिए सोने चांदी के आभूषण बनवा लिए। आभूषण बनवाने के बाद उन्होंने एक लाख 504 रुपये उधार कर दिए। जिसे उन्होंने कुछ माह में देने का वादा किया था। लेकिन तबसे छह साल बीत चुके हैं। वह लगातार किसी न किसी बहाने से उन्हें टरका रहे हैं। हाल ही में जब उन्होंने सख्ती से रुपये मांगे तो वह गाली, गलौज करने लगे। जब उसने गाली देने से मना किया तो आइंदा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित ने पुलिस से उसके शेष रुपये दिलाने की गुहार लगाई है। वहीं, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717