Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में शुरू हुई भागवत कथा,, डीजे की धुन के साथ निकली कलश यात्रा

Bhagwat Katha started in this village of Jalaun, Kalash Yatra started with the tune of DJ.

Jalaun news today । श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन क्षेत्रीय ग्राम हरीपुरा में स्थित माता मंदिर पर किया जा रहा है। साप्ताहिक धार्मिक आयोजन के पहले दिन गांव में धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। डीजे व बैंड बाजे के साथ निकली शोभायात्रा में श्रद्धालु भक्ति से ओतप्रोत होकर झूमे।
ग्राम हरीपुरा में देवेंद्र मिश्रा द्वारा स्थापित कराए गए श्रीदुर्गा माता परिसर में श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन मंदिर परिसर से कलश यात्रा का शुभारंभ हुआ। एकत्रित महिलाओं ने विधि विधान से कलश में जल भरा और उन्होंने सिर पर कलश धारण कर यात्रा का शुभारंभ किया। कथाव्यास पंडित राजेश मिश्रा पैलावर की अगुवाई में कलश यात्रा गांव के विभिन्न मंदिरों से होकर कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुनों पर श्रद्धालु नाचते थिरकते हुए आगे बढ़ रहे थे। कथा स्थल पर कथा व्यास ने श्रीमद्भागवत पुराण के महत्व के बारे में भक्तों को बताकर प्रतिदिन भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की। इस मौके पर परीक्षित अशोक मिश्रा, रामेंद्र त्रिपाठी, विवेक कुशवाहा, नरेंद ्र द्विवेदी, लालजी मिश्रा, अरविंद द्विवेदी, बउआ, राजेश वर्मा, मुनेंद्र मिश्रा, मोहित द्विवेदी, ममता देवी, प्रतिभा, अलका शुक्ला, उर्मिला तिवारी, रामजानकी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment