Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के इस गांव में निकली कलश यात्रा,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के उदोतपुरा स्थित लक्ष्मनजू के मंदिर पर साप्ताहिक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पहले दिन गांव के विभिन्न मंदिरों से होकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। लोगों ने पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा में लक्ष्मनजू के मंदिर पर साप्ताहिक रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। रामकथा के पहले दिन शुभ मुहूर्त में महिलाओं ने सिर पर मिट्टी के कलश धारण किए। कलश में जलभरकर गांव में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। गांव के संतोष माता मंदिर, देवीजी के मंदिर, शंकर मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर समेत विभिन्न गलियों से होकर कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा गांव की जिस गली से होकर गुजरी उसी गली में गांव के लोगों ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा कर उसमें शामिल भक्तों का स्वागत किया। इस दौरान डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर भक्त झूम झूमकर जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। पारीक्षित नैपाल सिंह राजावत सिर पर रामचरित मानस धारण कर चल रहे थे। वहीं, कथा वाचक संजय पांडेय कलश यात्रा का नेतृत्व कर रहे थे। कथा स्थल पर पहुंचने पर कथा वाचक संजय पांडेय ने भक्तों को रामकथा सुनने के महत्व के बारे में बताया और लोगों से मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना जीवन भी उन्हीं के सुझाए मार्ग पर व्यतीत करने की बात कहीं। इस मौके पर रामश्री देवी, गजेंद्र सिंह चौहान, राहुल, विनोद, अरविंद, मीनाक्षी, संतोषी, विमला, गरिमा आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment