जालौन में बाल श्रम रोकने के लिए श्रम विभाग ने की छापेमारी,,, कई को थमाया गया नोटिस

Labor department raided Jalaun to stop child labour, notices served to many

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर में बाल श्रम रोकने के लिए श्रम विभाग व एएचटीयू की टीम ने छापामारी की। छापामारी के दौरान टीम को सात व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम करते हुए सात बाल श्रमिक मिले। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बाल श्रमिक मिलने पर उन्होंने नियोजकों को नोटिस थमाया है और एक सप्ताह में जबाब मांगा है।
बुधवार को श्रम विभाग की टीम ने अनिल कुमार के नेतृत्व में श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामवृक्ष, जगदीश वर्मा की टीम ने बाल श्रम रोकने के लिए नगर में चेकिंग अभियान चलाया। औरैया मार्ग पर संचालित वर्कशाप, देव नगर चौराहा, गणेशजी मंदिर के सामने संचालित मिठाई की दुकान, किराना व ज्वैलरी समेत सात व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम करते हुए किशोर मिले। टीम ने नियोजकों के यहां काम करते मिले बाल श्रमिकों से पूछताछ की और जानकारी ली। टीम ने बाल श्रम करते मिले व्यापारिक प्रतिष्ठानों के मालिकों को बाल श्रमिकों से काम कराने का कारण बताओ नोटिस भी थमाया है और एक सप्ताह में नोटिस का जबाब देने को कहा है। श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामवृक्ष ने बताया कि व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर बाल श्रम करते हुए सात बाल श्रमिक मिले हैं। बाल श्रम करा रहे नियोजकों को नोटिस दिया गया है। नोटिस के जबाव के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment