रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने अपनी टीम ने नगर की दुकानों पर काम कर रहे किशोरों की चैकिंग की। इस दौरान आधा दर्जन दुकानदारों को किशोरों से काम कराने पर नोटिस दिया गया। साथ ही अभिभावकों से किशोरों का एडमीशन स्कूलों में कराने की अपील की।
सरकार की मंशा है कि नौनहालों को अच्छी शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इसके लिए शिक्षा अनिवार्य की गई है। इसके अलावा बच्चों को शिक्षित कराने के लिए समय समय पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है। सरकारी विद्यालयों में निशुल्क शिक्षा, ड्रेस, किताबें, स्वेटर आदि भी वितरित किए जाते हैं। इसके बाद भी अभिभावक पढ़ाई लिखाई की उम्र में बच्चों को दुकान पर काम करने के लिए लगा देते हैं। ऐसे में बाल श्रम कर रहे बच्चों के खिलाफ श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा, लेखाकार रोहित दीक्षित, बाल कल्याण समिति से गरिमा पाठक, चाइल्ड लाइन से प्रतीक्षा, एसआई विश्वनाथ सिंह व सत्येंद्र ने नगर में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें आधा दर्जन दुकानों बाल श्रम में लगे किशोरों को पकड़ा गया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बाल श्रम करा रहे दुकानदारों को नोटिस थमाया है। साथ ही बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए भी कहा है।

