Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस में साइबर सिक्योरिटी पर हुए व्याख्यान,,

Lectures on Cyber ​​Security at State Institute of Forensic Science,

बिना उद्देश्य के जीवन निरर्थक; योगेश कुमार

Lucknow news today । स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस, लखनऊ में आज साइबर सिक्योरिटी सहित विविध विषयों पर व्याख्यान सत्र पूर्ण हुआ । व्याख्यान सत्र में पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल आशीष गुप्ता, विशेष सचिव(गृह) एवं मिलिन्द राज ने अपने उत्कृष्ठ व्याख्यान से छात्रों को लाभान्वित किया।
पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल आशीष गुप्ता ने वर्तमान परिवेश में साइबर सिक्योरिटी के महत्व को बृहद रूप से छात्रो को बताया । उन्होनें कहा कि वर्तमान परिवेश में डिजिटल डाटा का प्रयोग विभिन्न प्रकार के साइबर क्राइम हेतु अपराधियों द्वारा किया जा रहा है । जिसे रोकने के लिये साइबर सिक्योरिटी ही एक मात्र तरीका है, जिसके विभिन्न सुरक्षित आयामों को अपना कर अंकुश लगाया जा सकता है ।
व्याख्यान सत्र में विशेष सचिव (गृह) योगेश कुमार ने “सफलता के लिये भटकाव से कैसे बचे” विषय पर अपने वक्तव्य दिया । उन्होनें कहा कि जीवन का एक निश्चित उद्देश्य होना चाहिये, बिना उद्देश्य के जीवन निरर्थक है ।

डॉ. गोस्वामी ने यूपीएसआईएफएस व्याख्यान सत्र में कहा कि छात्रों को हमेशा अपने गुरू जनों का सम्मान करना चाहिये । कोई भी व्यक्ति बिना समाजिक ज्ञान के सफलता को प्राप्त नहीं कर सकता है आगामी आने वाले लॉ कोर्सेस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिना लॉ की जानकारी के फॉरेंसिक साइंस का ज्ञान अधूरा है । फॉरेंसिक साइंस के ज्ञान को अर्जन करने के लिये लॉ की जानकारी को भी अर्जित करना होगा ताकि इस संस्थान के मुख्य उद्देश्य को प्राप्त किया जा सके ।
व्याख्यान के उपरान्त निदेशक डॉ जी0के0 गोस्वामी ने पुलिस महानिदेशक रूल्स एवं मैनुअल आशीष गुप्ता में विशेष सचिव (गृह) योगेश कुमार एवं मिलिन्द राज को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर निदेशक राजीव मल्होत्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार एवं उपनिदेशक चिरंजीव मुखर्जी, प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार यादव सहित संस्थान के शिक्षकगण भी मौजूद रहे।

Leave a Comment