
Lucknow news today ।भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है । इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य डॉ दिनेश शर्मा के राज्यसभा सदस्य हो जाने से रिक्त हुई सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। आज विधान परिषद प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।
