क्रिसमस व नववर्ष की पूर्व संध्या पर रात 11 बजे तक खुलेंगी शराब की दुकानें,, निर्देश जारी

Liquor shops will open till 11 pm on Christmas and New Year's Eve, instructions issued

UP news today । उत्तर प्रदेश का आबकारी विभाग पीने वालों के ऊपर काफी मेहरबान दिख रहा है। इसका प्रमाण यह है कि क्रिसमस के पूर्व व नई साल की पूर्व संध्या पर 10 बजे रात तक खुलने वाली शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुलेंगी। इसके निर्देश आज आबकारी आयुक्त ने जारी कर दिए हैं ।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक राजस्व देने वाली आबकारी विभाग इन दोनों पीने वालों पर काफी मेहरबान है। इसी कड़ी में आज यह निर्णय लिया गया कि क्रिसमस की पूर्व संध्या पर शराब की दुकान है 11:00 बजे तक खुलेंगे तो वहीं 31 दिसंबर की रात भी दुकान 11:00 बजे तक खुलेंगे इसके निर्देश आज आबकारी आयुक्त सेंट्रल पांडियन सी ने कर दिए हैं। पढ़िये निर्देश

जारी निर्देश

Leave a Comment