MP में खजुराहो लोकसभा सीट पर लड़ेगी सपा, कांग्रेस सहमत

Lucknow news today ।लोकसभा चुनाव को लेकर पिछले काफी दिनों से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच चल रही गठबंधन की कवायद पर आज विराम लग गया है। इस बात की घोषणा बुधवार को कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे व प्रदेशाध्यक्ष अजय राय एवं समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल व राष्ट्रीय महासचिव राजेन्द्र चौधरी ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
जारी किए गए बयान में कहा गया कि लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी UP में 63 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी तो वहीं कांग्रेस पार्टी 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा करेगी। दोनों दल एक – दूसरे के उम्मीदवारों को समर्थन करेंगे। तो वहीं मध्यप्रदेश की खजुराहो सीट भी समाजवादी पार्टी का उम्मीदवार लड़ेगा जबकि कांग्रेस पार्टी सपा प्रत्याशी को पूरा समर्थन देंगे।
कांग्रेस को दी गयी 17 सीटे निम्नलिखित :-
रायबरेली
अमेठी
कानपुर नगर
फतेहपुर सीकरी
बांसगांव
सहारनपुर
प्रयागराज
महराजगंज
वाराणसी
अमरोहा
झाँसी
बुलंदशहर
गाज़ियाबाद
मथुरा
सीतापुर
बाराबंकी
देवरिया

