
( रिपोर्ट – भारत भूषण )
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश फुटबॉल एट अंडर 19 टीम 7 फरवरी को यूपी की राजधानी लखनऊ से छत्तीस गढ़ रवाना होगी,।

उल्लेखनीय है कि फुटबॉल एट अंडर 19 की प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ में होगी। 9 से 11 फरवरी तक चलने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल एट प्रतियोगिता में यू पी सहित 12 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी । इसी के मद्दे नज़र मंगलवार को लखनऊ कैंट थाना प्रभारी गुरप्रीत कौर ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद प्रदान किया। वहीं जापान की कंपनी yakult ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए खिलाड़ियों को yakult नामक पय प्रदार्थ भेंट कर उन्हे जीतने शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल एट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया,महासचिव भारत भूषण,सचिव सर्वेश द्विवेदी ,मोहम्मद खान,कोच अमनदीप, आदर्श गोस्वामी खुशी कप्तान शुभोजित पत्र,संतोष कुमार, बहार अली मंजू सचान सहित कई खिलाड़ी मौजूद रहे।

