Mahakumbh 2025 : अभी तक 60 लाख से अधिक श्रदालुओं ने कर लिया स्नान, डीजीपी ने दी विस्तार से जानकारी

Prayagraj mahakumbh 2025 : विश्व की सबसे बड़ी धार्मिक आयोजन महाकुंभ का आज से शुभारंभ हो गया है । बड़ी संख्या में श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आस्था की डुबकी लगा रहे हैं । आज सुबह से शुरू हुए स्नान में अब तक 60 लाख से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। इस बात की जानकारी प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने दी है।


मीडिया से जानकारी साझा करते हुए DGP प्रशांत कुमार ने कहा कि महाकुंभ 2025 का शुभारंभ आज सुबह हो चुका है और स्नान चल रहा है लगभग 60 लाख लोगों ने अभी तक स्नान कर लिया है। उन्होंने कहा कि इस बार का कुंभ आस्था और आधुनिकता का संगम है हम लोगों ने पारंपरिक पुलिस व्यवस्थाओं के अतिरिक्त अधिक से अधिक तकनीक का प्रयोग करके यहां के श्रद्धालुओं को सुविधाएं दी है और इसका अच्छा परिणाम मिल रहा है। डीजीपी ने कहा कि आज वहां पुष्प वर्षा भी होगी और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था भी की गई है ताकि किसी को कोई दिक्कत ना हो वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार भ्रमण पर है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज और पूरे प्रदेश में जहां-जहां आज स्नान है वहां अच्छी तरह से चल रहा है कहीं कोई दिक्कत नहीं है।

सुनिये पूरी बात

Subsribe on YouTube : up news sirf sach

डीजीपी ने कहा कि इतने बड़े समागम में जो भी श्रद्धालु आए हैं वह यहां की सुविधाओं के बारे में बहुत अच्छे वक्तव्य दे रहे और हम लोगों ने घाटों की जो लंबाई बढ़ाई है उससे किसी को कोई दिक्कत नहीं हो रही लोग आराम से स्नान कर रहे। उन्होंने कहा कि इस बार का कुंभ भव्य दिव्या और डिजिटल सुरक्षित रहे इसकी व्यवस्थाएं पूरी तरह से चाक चौबंद है।

Leave a Comment