बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में आज सैनी समाज के सम्मानित लोगों द्वारा महाराजा शूर सैनी सैनी शोभायात्रा का आयोजन किया।

यह शोभा यात्रा चामुंडा मंदिर गेट से होते हुए नगर पालिका शक्ति चौराहा और कचहरी रोड से होते हुए मोहल्ला जाटान बिजनौर में संपूर्ण हुई जिनमें मनमोहक झांकियों से वातावरण भक्ति में कर दिया चंद्रगुप्त मौर्य और महाराजा शूरसेन सम्राट अशोक राधा कृष्ण की झांकी देखने योग्य थी तथा देशभक्ति गानों से समस्त दर्शक एवं बिजनौर वासी मंत्रमुग्ध हो गए ।

कार्यक्रम में उद्घाटन के तौर पर पहुंचे एडवोकेट मदन लाल सैनी ने बताया कि महाराजा शूर सैनी सैनी भगवान श्री राम के अनुज भ्राता शत्रुघ्न के पोत्र एवं मथुरा नरेश थे । इस दौरान एडवोकेट मदन लाल सैनी ने समाज को एक सूत्र में बंद कर धार्मिक कार्यों में भाग लेने का आह्वान किया तथा कार्यक्रम के आयोजक मंडल को बधाई दी।
Download our app : uttampukarnews

ये रहे मौजूद
इस दौरान धर्मवीर सैनी प्रधान राजेश सैनी बलवीर सैनी योगेंद्र सैनी महेंद्र सैनी प्रीतम सैनी विजय सैनी विपिन सैनी राकेश सैनी रामपाल सैनी राम बहादुर सैनी संजय सैनी, जगदीश प्रसाद समेत सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे तथा समस्त लोगों ने पुलिस प्रशासन द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था का भी दिल से धन्यवाद दिया।।
