Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सात समंदर पार कनाडा में मनाई गई महाराणा प्रताप की जयंती,, हुये ये कार्यक्रम

( बबलू सेंगर)

सात समंदर पार कनाडा में क्षत्रिय कल्याण संघ (Kshatriya Welfare Association Canada), प्रवासी भारतीय राजपूतों की एक सांस्कृतिक संस्था है इस संस्था ने हाल ही मे 11 मई 2024 Brampton Canada में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया, जो तीसरी बार हुआ। इस उत्सव के दौरान, सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए, कार रैली का आयोजन किया गया , जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया । महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर, महाराणा प्रताप के झंडों के साथ ढोल के बीच हर हर महादेव, जय जय श्री राम, जय महाराणा के नारे लगा कर जश्न मनाया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह उत्सव हिंदू सभा मंदिर, ब्राम्पटन , कनाडा में हुआ, जहां Deputy General of कांसुलेट K. P Singh , ओंटारियो में मंत्री Deepak Anand और Graham McGregor अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मौके पर महाराणा प्रताप के बंसज महाराज कुमार लक्ष्य राज सिंह जी मेवाड़ ने भी विडिओ कॉन्फ्रेंस के जरिये बधाई सन्देश भेजा !
4 घंटे के इस कार्यक्रम मे छोटे बच्चों ने भी भाग लिया।

संगठन के संथापक सदस्य श्याम सिंह भदौरिया मूल रूप से यूपी के जालौन ने बताया कि इन आयोजनों के माध्यम से हम हमारे बच्चो को अपनी संस्कृति से जोड़ने के प्रयास करते है। क्षत्रिय कल्याण संघ का उद्देश्य है कि हमारी युवा पीढ़ी के लिए एक मंच स्थापित करें , ताकि वे हमारी संस्कृति को सीखें और हमारे पूर्वजों का अनुसरण करते हुए हमारी विरासत को भी आत्मसार करे। ये सतत प्रक्रिया बनाये रखने के लिए संस्था के अन्य मुख्य सदस्य भारत सिंह राठौर , हरनाम सिसोदिया , अभिषेक तंवर , सूबे चौहान , कमल तोमर , शुभ राठौर , शिवानी राणा , पवन कुटलेरिया, संदीप तंवर, अन्नंत हाड़ा, किरंजित सिंह, विवेक जादौन, गजेंद्र राठौड़ आदि मिलकर साथ काम कर रहे है । ( साभार मीडिया रिपोर्ट्स)

Leave a Comment