Jammu Kashmir news today। एक बड़ी खबर मंगलवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर से आ रही है । यहां पर झेलम नदी में स्कूली बच्चों को लेकर जा रही एक नाव पलट गई। अचानक हुई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम लगातार नदी में छानबीन करने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में चार बच्चों की मौत हो चुकी है जबकि अन्य को तलाशने के लिए टीम जुटी हुई है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में आज सुबह स्कूल के बच्चों को लेकर झेलम नदी से नाव पर सवार होकर जा रही एक नाव अचानक पलट गई। इस घटना में नाव सवार बच्चों समेत अन्य लोग नदी में ही डूब गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम में लगातार नदी में छानबीन कर रही हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुरुआती जानकारी के मुताबिक नाव गंडाबाल से श्रीनगर के बटवाडा जा रही थी। इस नाव में 12 स्कूली बच्चे सवार थे। नाव पलटने के बाद चार लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए तीन लोगों को श्रीनगर के एसएमडीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जम्मू कश्मीर में इस समय मौसम काफी खराब चल रहा है। और मौसम विभाग ने ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया हुआ है।