Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पंजाब में हुआ बड़ा ट्रेन हादसा : आपस में टकराई दो मालगाड़ी

Punjab news today । एक बड़ी खबर रविवार को पंजाब से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। यह हादसा पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में सरहिंद के माधोपुर के पास एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार इस हादसे में रेलवे की दो मालगाड़ियों की टक्कर हो गई है। इस टक्कर में ट्रेन के दो ड्राइवर गंभीर रुप से जख्मी हुए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हादसे में घायल दोनों ड्राइवरों को श्री फतेहगढ़ साहिब सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। दोनों की हालत गंभीर है, जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल फतेहगढ़ साहिब से राजिंदर अस्पताल पटियाला रेफर किया गया है।
पंजाब हुए इस घटना के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इन फोटोज में साफ दिख रहा है कि दोनों ही ट्रेनों के बीच टक्कर जोरदार हुई है। ट्रेन की स्थिति देखकर टक्कर का अनुमान लगाना आसान हुआ है। राहत की बात है कि जोरदार टक्कर होने के बाद भी बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। दोनों ही ट्रेन ड्राइवरों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

GRP के अधिकारियों ने कही यह बात

पंजाब में हुए इस हादसे के सम्बंध में राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) सरहिंद पुलिस स्टेशन रतन लाल ने बताया, “सुबह करीब 3:45 बजे हमें सूचना मिली कि दुर्घटना हुई है। हम मौके पर पहुंच गए हैं…दो लोको पायलट घायल हो गए हैं और उन्हें फतेहगढ़ साहिब के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।”

Leave a Comment