Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

झारखंड में हुई ट्रेन दुर्घटना को ममता बनर्जी और यूपी के नेता प्रतिपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरते हुये कही यह बात

झारखंड में आज सुबह हुई मुंबई हावड़ा ट्रेन दुर्घटना के मामले में विपक्षी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि में यही गम्भीरता पूर्वक पूंछती हूँ कि क्या यही शासन व्यवस्था है। तो वहीं यूपी के नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पाण्डे ने X पर रेलमंत्री को सम्बोधित करते हुए लिखा कि आप पर लानत है अगर थोडी भी आप मे शर्म बची है तो इस्तीफा दे दीजिए।

उल्लेखनीय है कि आज झारखंड के जमशेदपुर के पास मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन उस समय दुर्घटना का शिकार हो गयी जब पहले से पटरी से उतरी पड़े मालगाड़ी की बोगी से मुंबई हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के 18 डब्बे पटरी से उतर गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई तो कई लोग घायल हो गए हैं।

ममता बनर्जी ने X पर लिखी यह बात

झारखंड में हुई इस ट्रेन दुर्घटना के सम्बंध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, “एक और भयावह रेल दुर्घटना। आज सुबह झारखंड के चक्रधरपुर डिवीजन में हावड़ा-मुंबई मेल पटरी से उतर गई, कई मौतें और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं, यह दुखद परिणाम है। मैं गंभीरता से पूछती हूं कि क्या यही शासन व्यवस्था है?… मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”

यूपी के नेता प्रतिपक्ष ने लिखी यह बात

झारखंड में हुई ट्रेन दुर्घटना के सम्बंध में उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष माताप्रसाद पांडे ने रेल मंत्री को घेरते हुए X पर लिखा कि प्रिय रेलमंत्री, शुप्रभात एक और ट्रेन आज सुबह झारखंड में पटरी से उतर चुकी है। आप पर लानत है—-
अगर थोड़ी भी आप मे शर्म बची है तो इस्तीफा दे दीजिए।

Leave a Comment