Jalaun news today । मंडी में व्यापारियों को एमएसपी दर अथवा उससे अधिक रेट पर गेंहू की खरीद के लिए बाध्य किए जाने के खिलाफ मंडी के व्यापारियों ने विरोध जताया। व्यापारियों ने इसको लेकर एक ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा है। साथ ही इसके खिलाफ 10 अप्रैल दिन बुधवार तक मंडी को पूर्ण रुप से बंद करने का ऐलान किया गया।
गल्ला व्यापार कल्याण समिति के तत्वावधान में नवीन गल्ला मंडी के प्राइवेट व्यापारियों की एक बैठक मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए समिति के अध्यक्ष प्रेमदास गुप्ता प्राइवेट व्यापाारी अपना व्यापाार अपने हिसाब से करते हैं। लेकिन इस पर भी दबाव बनाया जा रहा है। महामंत्री महेंद्र कुमार राठौर ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों के लिए एमएसपी रेट खोला गया है। जिस पर सरकारी सरकारी क्रय केंद्र पर खरीद कराए। लेकिन सरकार द्वारा व्यापारियों को चना, मसूर, लाही, गेंहू आदि एमएसपी दर पर खरीद करने के लिये बाध्य किया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। कोषाध्यक्ष मोहनसिंह कुशवाहा ने कहा कि सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ व्यापारियों की हित की लड़ाई लडी जाएगी। अभी ंिफलहाल मंगलवार व बुधवार को मंडी बंद रखने का फैसला किया गया है। इसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी। इसको लेकर व्यापारियों ने मंडी सचिव वीरेंद्र कुमार एक ज्ञापन भी सौंपा है। इस मौके पर राजू गुप्ता मानपुरा, श्यामू गुर्जर, गौरव गुर्जर, धर्मेंद्र दीवौलिया, महेंद्र द्विवेदी, संतोष गुप्ता, सौरभ अग्रवाल, मनोज शिवहरे, उमेश शिवहरे, अनु शिवहरे, अजय कुशवाहा, वीरेंद्र कुशवाहा, बालाप्रसाद कुशवाहा, चतुरसिंह निरंजन, कमलेश निरंजन, राम मोहन गुप्ता, देवेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
जालौन में मंडी व्यापारियों ने दिया ज्ञापन,,की यह मांग,दी ये चेतावनी
Market traders in Jalaun gave memorandum, made this demand, gave this warning