विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, मामला दर्ज, जांच शुरू

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपए व प्लाट न खरीदने पर ससुरालियों ने विवाहिता व पुत्री को मार पीटकर घर से निकालने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा करौदी निवासी मेधा शर्मा पत्नी स्व अनुज शर्मा पुत्री उमाशंकर शर्मा ने बताया कि उनका विवाह 28 नवंबर
2021 को अनुज निवासी सराय बाजार कस्वा थाना अछल्दा जनपद औरैया के साथ हुआ था। विवाह में उनके पिता ने अपनी हैसियत से दान दहेज देकर विदा किया था। पिता द्वारा दिये गये दान दहेज से सास शीला देवी, देवर आलोक व ममिया ससुर हरिनारायण संतुष्ट नहीं थे। वह लोग अतिरिक्त दहेज के रुप में 20 लाख रुपए व एक प्लाट की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित कर घर से निकालने की धमकी देने लगे ।उनके पति की 12 मार्च 2025 को मौत हो गयी । पति की मौत के बाद 15 मई 2025 को ससुरालवालों ने उनके आभूषण व पति का मोबाइल भी रख लिया है जिसकी कीमत लगभग 5 लाख की है। सब कुछ छीनने के बाद ढाई वर्षीय बेटी के उसे पहने हुए कपड़ों में घर से निकाल दिया ।इसके बाद वह अपने पिता के घर पर रह रही थी। पीड़िता का आरोप है कि उनकी सास, देवर व ममिया ससुर 5 मई को उनके पिता के घर आये तथा अतिरिक्त दहेज में 20 लाख रुपए देने व पति अनुज द्वारा खरीदे गये प्लाट को देवर आलोक के नाम करने को कहने पर ही उसे व पुत्री को घर पर रखने की बात करने लगी। जब पीड़िता ने ऐसा करने से मना किया तो इन लोगों ने उनके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Leave a Comment