जालौन के इस चिकित्सालय में लगा चिकित्सा शिविर,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय व भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर नगर के लक्ष्मीनारायण मंदिर परिसर में आयोजित किया गया।
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय द्वारा लगाए गए शिविर का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पूजा सिंह राजपूत एवं भारत विकास परिषद के संरक्षक व सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्याक्ष सतीश सिंह सेंगर, महिला संयोजिका ऊषा गुप्ता एवं अनीता माहेश्वरी द्वारा मां सरस्वती, भगवान धन्वंतरि व स्वामी विवेकानंद के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। शिविर में उपस्थित डॉक्टर पूजा सिंह राजपूत, प्रशिक्षु डॉ. आयुष आदि ने वात व्याधि, चर्म रोग, विषम ज्वर, उदररोग, गृहणी, अतिसार, शिराशूल, पथरी, प्रदर आदि रोगों से ग्रस्त 310 रोगियों का उपचार किया गया। डॉ. पूजा राजपूत ने कहा कि गर्मी अधिक पड़ रही है इसलिए पानी अधिक से अधिक पिएं। धूप से आने के बाद तुरंत एसी, कूलर में न बैठें। कुछ देर पंखे की हवा में बैठे जब शरीर का तापमान सामान्य हो जाए इसके बाद कूलर या एसी चलाएं। लू बचने के लिए अपने शरीर को ढक कर रखें। इन उपायों को अपनाकर आप हीट स्ट्रोक आदि से बच सकते हैं। शिविर में चीफ फार्मासिस्ट सुरेशचंद्र वर्मा, स्टाफ नर्स प्रियंका सिंह राहुल पाठक, अजीत सिंह, शानू आदि ने रोगियों को दवा वितरण की। भारत इस मौके पर प्रेम कुमार गुप्ता कल्लू, अरविंद श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, संतोष सोनी, विष्णु अग्रवाल, सुनील गुप्ता, अनिल माहेश्वरी, मनोज बाथम, गौरव गुप्ता, पंकज अग्रवाल, श्यामजी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment