Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दी ये बड़ी सौगात,,केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ा मंहगाई भत्ता

Modi government gave this big gift to the central employees, increased dearness allowance of central employees

New Delhi news today । देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) को चार फ़ीसदी बढ़ाने का एलान किया है इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 46 फ़ीसदी से बढ़कर 50 फ़ीसदी हो गया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में ये निर्णय लिया गया। ये भत्ता एक जनवरी 2024 से प्रभावी माना जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार इससे केंद्र सरकार के क़रीब 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फ़ायदा होगा। वहीं, कैबिनेट की बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की सब्सिडी एक साल और मिलती रहेगी।
उल्लेखनीय है कि देश में लोकसभा चुनाव का बिगुल बज बजने ही वाला है यहाँ पर जल्द ही चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और लोकसभा चुनाव के ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को यह बड़ी सौगात दी है।

Leave a Comment