Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन में सुबह की बिजली कटौती बनी लोगों के लिए परेशानी का सबब,,लोगों ने की ये मांग

Morning power cut in Jalaun became a cause of trouble for the people, people made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । सर्दी के मौसम में सुबह की बिजली कटौती लोगों को परेशान कर रही है। बिजली कटौती के कारण जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। सर्दी में भी निर्वाद बिजली न मिलने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
सूर्य देव की बेरूखी व सर्द हवाओं के चलते तापमान 6 डिग्री के आसपास चल रहा है। सर्दी के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है।सर्दी से बचाव के लिए बिजली के उपकरण का सराहा ले रहे हैं। ऐसे में बिजली जाने से लोग परेशान हो जाते हैं। बिजली जाने रूम हीटर, ब्लोअर आदि बंद हो जाते है। इसके साथ ही गीजर, इमरसन रोड से गर्म पानी नहीं हो पाता है। बिजली के कारण एक तरफ बिजली उपकरण बंद हो जाते हैं तो दूसरी तरफ नगर जलापूर्ति ठप्प हो जाती है। सुबह लगभग 7 बजे से 8 बजे तक कटौती होती है। इसके बाद 10 बजे से 12 बजे के बीच 1 घंटे की कटौती के साथ ट्रिपिंग होती रहती है। एक तरफ रोस्टिंग तो दूसरी तरफ ट्रिपिंग के चलते जलापूर्ति प्रभावित हो जाती है। सुबह के समय बच्चों को स्कूल जाने व पुरुषों को आफिस दुकान या काम पर जाना होता है। ऐसे में महिलाओं को नहाने के बाद नाश्ता या खाना बनाना होता है। इसी दौरान बिजली जाने व ताजा पानी आना बंद हो जाता है जिसके कारण महिलाओं को दिक्कत हो रही है। महिलाएं कविता, कृष्णा, स्नेहलता, अंजू, पुष्पा, अर्चना, मनीषा, प्रवीना, शशिलता, रंजना, सरिता बताती है कि बिजली जाने के कारण जलापूर्ति बंद हो जाती है जिससे उन्हें नहाने व खाना बनाने के लिए ताजा पानी नहीं मिल पाता है। बिजली जाने के कारण पहले से जमा पानी को गर्म भी नहीं कर पाते हैं। गैस से पानी गर्म करना महंगा पड़ता है तथा परिवार के हर सदस्य को गैस से पानी गर्म करना मुश्किल होता है। महिलाओं ने जिलाधिकारी से सुबह की बिजली कटौती को बदलने की मांग की है जिससे वह दैनिक कार्यों को आसानी से पूरा कर सके।

Leave a Comment