रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर में मौसम में परिवर्तन के साथ ही मच्छरों ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। नगर के लोगों ने मोहल्लों में फॉगिंग मशीन चलवाने की मांग नगर पालिका ईओ से की है।
मौसम में परिवर्तन के साथ ही मौसम में गर्माहट शुरू हो चुकी है। मौसम परिवर्तन के चलते मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इन दिनों लोग मच्छर के डंक से परेशान हैं। हालात यह है कि रात में ही नहीं बल्कि दिन के उजाले में भी मच्छर काट रहे हैं। वहीं, शाम के बाद लोगों को घर में रहना मुश्किल हो गया है। लोग मच्छर से बचने के लिए तरह तरह के मच्छर धूप, अगरबत्ती, लिक्विड आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसके बाद भी मच्छरों का प्रकोप कम नहीं हो रहा है। मच्छर के कारण डेंगू व मलेरिया फैलने का खतरा मंडरा रहा है। नगरवासी दीपक राजावत, प्रतीकांत चंसौलिया, दीपक सोनी, पवन याज्ञिक, मनीष परिहार, कक्कू आदि ने बताया कि नालियों में डीडीटी पाउडर का छिड़काव करा दिया जाए तो मच्छर पनपने वाले लार्वा नष्ट हो सकते हैं। इसके अलावा लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने के लिए नगर के सभी मोहल्लों में फॉगिंग मशीन चलवा दी जाए। लोगों को मच्छरों के प्रकोप से निजात मिल सके। लोगों ने नगर पालिका ईओ सुशील कुमार से मांग करते हुए कहा कि बदलते मौसम में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए नगर में दवा एवं फॉगिंग कराई जाए। जिससे लोगों को मच्छरों के कारण होने वाले रोगों और परेशानियों से राहत मिल सके। इस संदर्भ में ईओ सुशील कुमार दोहरे ने बताया कि नगर पालिका द्वारा समय समय पर फॉगिंग कराई जाती है। शीघ्र ही फिर से सभी वार्डों में फॉगिंग कराई जाएगी।