Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के कुठौंदा खुर्द गांव से मध्य प्रदेश जा रहे मां बेटे की बाइक सड़क पर अचानक सामने आए जानवर से टकराई। हादसे में मां की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हुआ। बेटे को उच्च संस्थान रेफर किया गया। जबकि मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुठौंदा खुर्द निवासी सनी कुमार पुत्र अखिलेश शुक्रवार की सुबह मां सोमवती के साथ बाइक से किसी काम के चलते मध्य प्रदेश के भिंड जा रहा था। जब उनकी बाइक सुढ़ार श्रमदान के पास पहुंची तभी अचानक से बाइक के सामने आवारा जानवर के आने से वह बाइक को संतुलित नहीं कर सका और बाइक जानवर से टकरा गई। बाइक के टकराने से बाइक सवार मां बेटे बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हैलमेट पहने होने की वजह से सनी को सिर में चोट नहीं आई। लेकिन सोमवती के सिर में चोटें आईं। राहगीरों ने मां बेटे को सीएचसी पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही सोमवती की मौत हो गई थी। डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि सनी को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च संस्थान रेफर किया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।