Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कल से शुरू हो रहे नवरात्र,, ज्योतिषाचार्य ने कही यह बात, अश्व पर सवार होकर आएंगी मातारानी

Navratri is starting from tomorrow, the astrologer said this, the Mata Rani will come riding on a horse.

Jalaun news today । चैत्र नवरात्र में मां दुर्गा की उपासना के नौ दिन भक्तों के लिए बेहद खास होते हैं। इन दिनों में मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है। कई भक्त नवरात्र के नौ दिन व्रत रखकर मां दुर्गा की उपासना करते हैं। नवरात्र के दौरान मां दुर्गा जी की विधि-विधान से पूजा करने से कई गुणा आशीर्वाद प्राप्त होता है। इस वर्ष चैत्र नवरात्र 9 अप्रैल मंगलवार से शुरु होकर 17 अप्रैल तक रहेंगे।
पंडित देवेंद्र दीक्षित बताते हैं कि इस बार चैत्र नवरात्रि मंगलवार से शुरु हो रहे हैं, इसलिए मां की सवारी अश्व यानी घोड़ा मानी जाएगी। नवरात्र के प्रारंभ पर घटस्थापना मंगलवार प्रतिपदा तिथि, 9 अप्रैल 2024 को शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 10 मिनट से सुबह 10 बजकर 50 मिनट तक होगा। इसके बाद दूसरा शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 30 मिनट से सायं 3 बजकर 45 मिनट तक है। नवरात्र घटस्थापना की पूजा विधि इस प्रकार है कि मिट्टी को चौड़े मुंह वाले बर्तन में रखें और उसमें सप्तधान्य बोएं। उसके ऊपर कलश में जल भरें और उसके ऊपरी भाग (गर्दन) में कलावा बांधे। आम या अशोक के पत्तों को कलश के ऊपर रखें। नारियल में कलावा लपेटे। उसके बाद नारियल को लाल कपड़े में लपेटकर कलश के ऊपर और पत्तों के मध्य रखें। घटस्थापना पूरी होने के पश्चात् मां दुर्गा का आवाहन करें। उधर, नवरात्र के पर्व को लेकर नगर व क्षेत्र में स्थित देवी मंदिरों पर साफ सफाई के साथ ही मंदिरों में सजावट की गई। पूजा के लिए आने वाले देवी भक्तों को कोई परेशानी न हो इसकी विशेष व्यवस्था की गई है। सोमवार को पूरे दिन देवी मंदिरों को सजाने संवारने का काम जारी रहा और मंदिरों में साफ सफाई की गई। मंदिरों को रंग बिरंगी बिजली की झालरों और फूलों से सजाया गया।

Leave a Comment