Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

नवागन्तुक सीओ ने सम्भाला पदभार,, मीडिया को बताई प्राथमिकता,,

Jalaun news today । पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी सतर्कता से ड्यूटी को अंजाम दें। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जाएगा। यह बात नवागंतुक सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही।
माधौगढ़ से स्थानांतरित होकर आए सीओ शैलेंद्र बाजपेई ने कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्हेांने पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए जनता का सहयोग भी आवश्यक है। आपराधिक गतिविधियों पर लगाम के लिए सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे आवश्य लगाएं। ताकि कोई घटना होने पर अपराधियों की पहचान की जा सके। सराफा व्यापारी दुकान के अंदर और बाहर भी कैमरे लगवाएं। इसके अलावा वह अपनी दुकानों का समय भी निर्धारित करें। यदि कोई संदिग्ध आसपास दिखता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। कहा कि पिकेट ड्यूटी को भी समय समय पर चैक किया जाएगा। खासतौर पर रात के समय पिकेट ड्यूटी पर तैनात कर्मी अपने पिकेट प्वाइंट पर मौजूद रहकर मुस्तैदी से ड्यूटी को अंजाम दें। मनचलों से निपटने के लिए एंटी रोमियो टीम को भी निर्देश दिए जाएंगे कि वह स्कूल व कॉलेजों के आसपास विशेष निगाह रखें।कहा कि क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया। कोई भी समस्या होने पर पीड़ित सीधे उनसे आकर संपर्क कर सकता है।

Leave a Comment