रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में शुक्रवार को श्रद्धा और आस्था के साथ निर्जला एकादशी व्रत मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूरे दिन निर्जल रहकर व्रत रखा और विभिन्न मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की। महिलाओं ने भगवान विष्णु की आराधना कर सुख-समृद्धि, संतान की लंबी उम्र और पारिवारिक मंगल के लिए प्रार्थना की।
नगर के प्रसिद्ध लक्ष्मीनारायण मंदिर, हनुमान मंदिर, नाना महाराज मंदिर, द्वारिकाधीश मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। लक्ष्मीनारायण मंदिर पर महिलाओं ने विधिवत पूजन कर मिट्टी के बर्तन, पानी से भरे कलश, सत्तू, पंखा, लोटा, मटका जैसे गर्मी से राहत देने वाले वस्त्र और सामग्री भगवान को अर्पित किए और गरीबों व जरूरतमंदों को दान स्वरूप भी वितरित किया। पंडित अरविंद बाजपेई ने बताया कि निर्जला एकादशी के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व माना जाता है। वर्ष की सभी एकादशियों में इसे सबसे कठिन और पुण्यदायी एकादशी माना जाता है, क्योंकि इसमें जल तक ग्रहण नहीं किया जाता। इस दिन व्रत करने से साल की सभी एकादशियों के बराबर फल मिलता है। इस दिन श्रीहरि विष्णु का पूजन विशेष फलदायी होता है। पर्व पर नगर के बाजार बैठगंज स्थित नाना महाराज मंदिर के पास राहगीरों को शर्बत और ठंडा पानी पिलाने की सेवा भी की गई। जिसमें अवधेश सोनी, कपिल सोनी, ऋषि सोनी, हरिकांत सोनी, अनु सोनी, ऋषभ साहू, मुकीम, लला पाटकर, शोभित सोनी, अनिल सोनी, नवदीप सोनी आदि ने सहयोग किया।

