(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । बीमा कंपनी द्वारा फसल का बीमा शुल्क लेने के बाद भी फसल खराब होने पर भुगतान नहीं किया जा रहा है। पीड़ित किसानों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बीमा क्लेम दिलाने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी किसान मिथलेश कुमार व प्रतापपुरा निवासी सुधीर कुमार, सूर्यकांत ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी खरीफ की फसल का बीमा कंपनी द्वारा वर्ष 2023 में बीमा शुल्क उनके खाते से काट लिया गया था। इसके बाद उनकी खरीफ की फसल नष्ट हो गई। जिसकी जांच लेखपाल द्वारा की गई थी। जांच के बाद लेखपाल ने रिपोर्ट भी भेज दी थी। रिपोर्ट भेजने के बाद भी बीमा कंपनी द्वारा क्लेम का भुगतान नहीं किया जा रहा है। फसल नष्ट होने से परिवार खर्च चलाना मुश्किल हो रहा है। उधर, बीमा कंपनी भी क्लेम देने में आनाकानी कर रही है। जिसके चलते वह आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं। परेशान किसानों ने एसडीएम से बीमा क्लेम दिलाने की मांग की है।