Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जिला साहू समाज समिति कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण सम्पन्न,,,

Oath taking ceremony of District Sahu Samaj Samiti Executive completed,,,

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर में रविवार को जिला साहू समाज समिति की जिला कार्यकारिणी एवं जिला युवा कार्यकारणी व जिला महिला मोर्चा कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह रामजानकी मंदिर में संपन्न हुआ।
जिला साहू समाज समिति की नवीन कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह श्रीराम जानकी मंदिर कोंच चौराह पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अथिति झांसी से स्नेही एम्प्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष एलसी साहू, विशिष्ट अतिथि गुरु प्रसाद साहू, संरक्षक गोविंददास साहू, महामंत्री राकेश साहू ने जिला साहू समाज की नवीन कार्यकारणी को शपथ दिलाई।

मुख्य अतिथि ने कहा कि नवीन कार्यकारिणी का दायित्व है कि वह साहू समाज के हित में कार्य करे। समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। इसके अलावा यदि किसी को आवश्यकता पड़ती है तो कार्यकारिणी के सदस्य उसके साथ तन, मन, धन के साथ खड़े हों। उन्हें अपेक्षा है कि नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को समझेंगे और समाज हित में कार्य करेंगे। साहू समाज के जिलाध्यक्ष कृष्ण साहू, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हिमांशु साहू एवं महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी साहू के साथ ही उनकी समस्त कार्यकारिणी ने शपथ ग्रहण कर उन्हें सौंपी गए दायित्वों को जिम्मेदारी से निर्वहन करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर साहू ने किया। इस मौके पर प्रेम साहू, एनडी साहू, श्रीराम साहू, दयाराम साहू, जयनारायण साहू, अरविंद परनामी, कृपाराम साहू, राजेंद्र साहू, रामप्रकाश परनामी, रामप्रकाश साहू, यशवंत साहू, पवन साहू, शिवनारायण साहू, निशांत साहू, लालजी साहू, रूपेश साहू, मनीष साहू, राहुल साहू, संजू साहू आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment