(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर के प्रवेश द्वार देवनगर चौराहे पर स्वामी विवेकानंद जी मूर्ति लगवाने को लेकर छात्र व युवा संगठन के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। छात्र व युवाओं की मांग पर एसडीएम ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।
हिंदू युवा वाहिनी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष अनूप दीक्षित, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह सोशल मीडिया संयोजक सत्यम याज्ञिक के नेतृत्व में हर्ष गुप्ता, आदित्य हृदय कैलिया, रितिक बाथम, आशीष परिहार, निखिल बाथम आदि ने एसडीएम अतुल कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया कि स्वामी विवेकानंद युवाओं और छात्रों के साथ ही पूरे देशवासियों के प्रेरणादायक है। जनपद में उनके नाम पर कोई चौराहा नहीं है और ना ही कहीं उनकी मूर्ति की स्थापना की गई है। उनके संगठन देवनगर चौराहे के सुंदरीकरण के बाद से ही वहां स्वामी विवेकानंद की मूर्ति लगवाने की मांग कर रहे हैं। इसके बाबत पूर्व में भी वह ज्ञापन दे चुके हैं। लेकिन उनकी मांग पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की मूर्ति की स्थापना देवनगर चौराहे पर स्थापित करने की एक बार फिर मांग की है। पदाधिकारियों की मांग पर एसडीएम ने उनकी मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और उनकी मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया है।
