Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राममंदिर आंदोलन में शहीद कारसेवक के परिजनों को विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने दी प्रवेशिका ,,

Officials of Vishwa Hindu Parishad gave a certificate to the family members of Karsevak martyred in the Ram Mandir movement.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । राममंदिर आंदोलन के समय कारसेवा में शहीद हुए जालौन तहसील क्षेत्र के दो कारसेवकों के परिजनों को आयोध्या में राममंदिर के दर्शन के लिए प्रवेशिका दी है। जिसके माध्यम से उन्हें अयोध्या में रामलला के दर्शन करने और रहने खाने में दिक्कत नहीं होगी।


श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान अयोध्या में हुई कारसेवा के दौरान तहसील क्षेत्र के ग्राम गिधौसा निवासी साधु तुलसीराम प्रजापति गोली लगने से शहीद हो गए थे एवं धंतौली निवासी पुत्तू सिंह शिलालेख उखड़ते समय शिलालेख समेत जमीन पर आ गिरे थे और शिलालेख के नीचे आकर उनके प्राण चले गए थे। दोनों शहीद कारसेवकों के परिजन आयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अयोध्या नहीं पहुंच सके थे। अब उन्हें आयोध्या में आसानी से रामलला के दर्शन कराने और उनके रहने खाने की व्यवस्था के लिए विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने उन्हें प्रवेशिका दी है। विहिप जिला मंत्री आचार्य तेजस ने गिधौसा में रामकृष्ण प्रजापति व कृष्ण कुमार प्रजापति एवं धंतौली में कुशलपाल सिंह व नन्हेराजा को प्रवेशिका देकर बताया कि प्रवेशिका के माध्यम से उन्हें दर्शन में कोई दिक्कत नहीं होगी और उनके रहने व खाने का भी प्रबंध किया जाएगा। वह अपनी सुविधानुसार अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकते हैं। प्रवेशिका मिलने पर परिजनों ने खुशी जताई है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष कौशलेंद्र सिंह रानू सिकरी, यश पटेल, नगर अध्यक्ष अनुराग तिवारी, बजरंग दल नगर संयोजक मानवेंद्र परिहार, सागर सोनी, अंशू, लला आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment