Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन नगर के जल संस्थान परिसर में तोड़ी जा रही पुरानी टंकी,जल्द मिलेगी नई टँकी

Old tank being demolished in Jal Sansthan premises of Jalaun Nagar, new tank will be available soon

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । नगर में पेयजल आपूर्ति के लिए जल संस्थान द्वारा छह दशक पूर्व पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था। कार्यालय परिसर में बनी पानी की टंकी जर्जर हो चुकी थी। जर्जर टंकी को तोड़ने का काम शुरू करा दिया गया है। टंकी तोड़ने के बाद नयी टंकी बनाने की योजना है।
नगरवासियों को नल से जलापूर्ति कराने के लिए वर्ष 1964 में जल संस्थान की स्थापना की गई थी। जल संस्थान की स्थापना के साथ ही कार्यालय परिसर में ढाई लाख लीटर क्षमता की टंकी का निर्माण कराया गया था। लगभग 40 वर्षो तक इसी टंकी से नगर में पानी की आपूर्ति की जाती रही। उस समय नगर का क्षेत्रफल भी कम था। नगर का क्षेत्रफल बढ़ने के साथ ही इसी टंकी के पास ही एक दूसरी बड़ी टंकी का निर्माण कराया गया। बड़ी टंकी का निर्माण होने के बाद इसी बड़ी टंकी से नगर में पानी की आपूर्ति की जाने लगी। धीरे धीरे पुरानी टंकी का उपयोग बंद हो गया और समय के साथ यह टंकी खराब होकर जर्जर हो गई। जर्जर हो चुकी टंकी के स्थान पर एक और नई बड़ी टंकी का निर्माण कराने की योजना था। इस योजना पर कार्य शुरू हो चुका है और कार्यालय परिसर में जर्जर पड़ी टंकी को तोड़ने का कार्य भी शुरू करा दिया गया है। इसके स्थान पर एक और बड़ी टंकी का निर्माण कराने की योजना है। बड़ी टंकी का निर्माण होने के बाद नगर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था और दुरूस्त हो सकेगी। जिन स्थानों पर अभी पानी कम पहुंचता है उन स्थानों पर भी पानी आसानी से पहुंच सकेगा।

JE ने बताई यह बात

इसको लेकर जल संस्थान के जेई आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि पुरानी टंकी को तोड़ने का कार्य चल रहा है। यह काम पूरा होने के बाद नई टंकी का निर्माण कराने की योजना है।

Leave a Comment