(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिन पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मरीजों को फल वितरित किए।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस भाजपा युवा मोर्च के कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद कार्यकर्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां मरीजों को फल व बिस्किट वितरित किए। भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव ने कहा कि अटलजी ने अपने राजनीतिक जीवन मे कई उतार चढ़ाव देखे थे। ग्रामीणों के उत्थान के लिए गांवों को शहर से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना शुरू की वह महान रणनीतिकार और राजनितिक थे। उन्होंने परमाणु परीक्षण कर देश को शक्तिशाली बनाया। इस मौके पर महिला सर्जन डॉ. गरिमा सिंह, डॉ. राजीव दुबे, नगर महामंत्री सौरभ सेंगर, रूपेश साहू, अनुरुद्ध राजावत आदि मौजूद रहे।
