Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जन्माष्टमी व चेहल्लुम के अवसर पर पुलिस प्रशासन ने किया पैदल गस्त,,लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

Jalaun news today । जालौन नगर में चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को देखते एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर में पैदल गश्त की। इस दौरान लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई।
चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के दौरान नगर में शांति व्यवस्था बनी रहे और कहीं शांति भंग होने का अंदेशा न हो, इसके लिए एसडीएम अतुल कुमार व सीओ शैलेंद्र बाजपेई के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने नगर में पैदल गश्त किया। इस दौरान सड़क पर उतरी पुलिस फोर्स को देखकर लोग सहमे हुए नजर आए। इस दौरान एसडीएम व सीओ ने नगर के लोगों से बातचीत कर शांति व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाएं। किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। सोशल मीडिया का भी सोच समझकर उपयोग करें। कहीं कोई अफवाह उड़ती है तो न तो स्वयं उस पर ध्यान दें और न ही अफवाह फैलाने में सहयोग करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है। त्योहार मिल जुलकर हर्षोल्लास के साथ मनाएं। कोई ऐसा कार्य न करें जिससे किसी भी प्रकार से शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो। इस मौके पर कोतवाल वीरेंद्र पटेल, इंस्पेक्टर क्राइम जगदंबा प्रसाद दुबे, चौकी प्रभारी कुलवंत सिंह, एसआई ओंकार सिंह, अमर सिंह, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment