Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जयंती के अवसर पर किसान सम्मान दिवस रबी गोष्ठी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का हुआ आयोजन

On the occasion of the birth anniversary of former Prime Minister Chaudhary Charan Singh, Farmer Honor Day, Rabi Seminar and Farmer Scientist Dialogue were organized.

भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता,सीडीओ अनिल कुमार सिंह सहित कृषि विभाग के अधिकारी रहे मौजूद

Auraiya news today । औरैया जनपद में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजनान्तर्गत किसान सम्मान दिवस, किसान मेला/प्रदर्शनी, जनपद स्तरीय रबी गोष्ठी एवं कृषक वैज्ञानिक संवाद का आयोजन शनिवार को विकास खण्ड औरैया के प्रागंण में किया गया,। आज हुये इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने प्रतिभाग किया।

किसान सम्मान दिवस एवं किसान मेला/प्रदर्शनी / गोष्ठी में जनपद के विभिन्न विकास खण्डों से 413 से अधिक कृषकों द्वारा प्रतिभाग कर कृषि से सम्वन्धित विभिन्न तकनीकी बिन्दुओं की जानकारी मेलों में लगाये गये स्टालों एवं कृषि वैज्ञानिकों के व्याख्यानों द्वारा प्राप्त की गयी। इस अवसर पर कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के 56 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। किसान मेले में कृषि एवं कृषि से सम्बन्धित 10 विभागों द्वारा एवं 15 निजी कम्पनियों / लाइसेंस धारक विक्रेताओं द्वारा स्टाल लगाये गये तथा अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित जानकारी कृषकों को उपलब्ध करायी गयी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सहित समस्त जनप्रतिनिधियो एवं मुख्य विकास अधिकारी ने किसान मेला में लगाये गये प्रत्येक स्टाल का बारीकी से अवलोकन किया। किसान सम्मान दिवस के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुये किसानों के हित में उनके द्वारा किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित कृषक समूह को सम्बोधित करते हुये आवाहन किया कि सभी किसान भाई कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि अधिकारियों द्वारा बताई जा रही तकनीकी जानकारियों को अमल में लाये जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।

मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कृषकों को अवगत कराया कि पहले हमारी खेती वर्षा अधारित थी न तो उन्नत बीज और न ही सिंचाई के संसाधन थे, जिससे हमारी उपज कम प्राप्त हो पाती थी, जिसे बडाने हेतु उर्वरक की आवश्यकता पडी, किन्तु आज उर्वरक का अत्यधिक प्रयोग करने से हमारी जमींन बजर एवं घर-घर बीमारियों बड रही है। अतः आज हमे पुनः धीरे-धेरी जैविक खेती की ओर बढना होगा। सरकार श्री अन्न (मोटा अनाज) को बढ़ावा दे रही है, कृषक इसका जैविक तरीके से उत्पादन करके अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते है तथा अपने आहार में सामिल करके अपने स्वास्थ को सही रख सकते है। उप कृषि निदेशक ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कृषको को प्रगतिशील व उल्लेखनीय कार्य करने वाले कृषकों का अनुकरण करने की अपील की जिससे अन्य कृषक भी सम्मानित हो तथा अपने उत्पाद में वृद्धि कर अपनी आय को दो गुना कर सके। जिला कृषि अधिकारी द्वारा कृषकों को यूरिया का अत्यधिक प्रयोग न करने एवं यूरिया की जगह नैनो यूरिया का प्रयोग करने हेतु सलाह दी गयी, जिससे जमींन, प्रर्यावरण एवं वायू सुरक्षित रहे तथा
यूरिया पर मिलने वाली सब्सिडी की धनराशि कृषकों के हित में अन्य योजनाओं में लगायी जा सके। किसान मेले में कृषि, कृषि रक्षा, उद्यान, उद्यान एवं खाद्य प्रसंकरण विद्युत, सिंचाई, मत्स्य, पशुपालन, राजकीय कृषि बीज भण्डार, पंचायतीराज विभाग एवं रेशम विभाग द्वारा स्टाल लगाये गये। इसी के साथ यू०पी० एग्रो औरैया, जगत जैविक एवं प्राकृतिक फार्म जमौली औरैया, इफको औरैया, किसान एग्रो एजेन्सी औरैया एवं आदर्श बीज भण्डार औरैया इत्यादि द्वारा अपने अपने उत्पादों को प्रर्दशित करते हुये स्टाल लगाये गये।
किसान सम्मान दिवस के अवसर पर कृषि विभाग के जनपद स्तर पर 12, विकास खण्ड स्तर पर 7. उद्यान विभाग के जनपद स्तर 6 एवं विकास खण्ड स्तर पर 7, मत्स्य विभाग के जनपद स्तर पर 6, रेशम विभाग के विकास खण्ड स्तर पर 7 एवं पशुपालन विभाग के जनपद स्तर 6 और विकास खण्ड स्तर पर 7 किसानों कुल 30 जनपद स्तर पर और 28 विकास खण्ड स्तर पर कृषकों को माल्यापर्ण कर शाल ओढाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित किये गये समस्त कृषकों को जनपद स्तर पर प्रथम पुरस्कार 7000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार-5000 रूपये एवं विकास खण्ड स्तर पर रूपया 2000 प्रति पुरस्कार कृषकों को नेफ्ट के द्वारा डी०बी०टी० के माध्यम से उनके बैंक खातों में हस्तान्तरित की जायेगी। इस दौरान उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार,जिला कृषि अधिकारी शैलेंद्र वर्मा, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी हिमांशु रंजन श्रीवास्तव के अलावा किसान मोर्चा के जिला सह संयोजक गौरव श्रीवास्तव,जिला महामंत्री राम जी बाजपेई,राहुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment