Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रमजान माह के पहले जुमे के अवसर पर डीएम और एसपी ने लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा ,, की यह अपील

On the occasion of the first Friday of the month of Ramadan, DM and SP assured the people of security, made this appeal

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । रमजान माह के पहले जुमे को नगर में डीएम व एसपी नगर में पहुंचे उन्होंने नगर की सड़कों पर पैदल मार्च किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
हाल ही में लागू हुए सीएए और रमजान माह के पहले जुमे को नगर की शांति व्यवस्था जांचने के लिए डीएम राजेश पांडेय व एसपी डॉ. ईराज राजा शुक्रवार की दोपहर नगर में पहुंचे। उन्होंने कोतवाली से होकर नगर की सड़कों पर पैदल गश्त किया। इस दौरान वह कोतवाली रोड, तहसील रोड, झंडा चौराहा होकर तकिया मैदान पर पहुंचे। रास्ते में उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था को लेकर लोगों से जानकारी ली। तकिया मैदान पर जुमे की नमाज को लेकर जानकारी ली और लोगों से अपील करते हुए कहा कि जालौन नगर हमेशा से ही शांत रहा है। सभी धर्म और संप्रदाय के लोग हमेशा से ही मिल जुलकर रहे हैं ऐसे ही शांति व्यवस्था आगे भी बनाए रखें। कहा कि किसी भी कानून को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह में न पड़ें। धार्मिक त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। सोशल मीडिया का भी सोच समझकर ही प्रयोग करें। यदि कोई शांतिभंग करने की कोशिश करता है तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ताकि ऐसे अराजकतत्वों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर एसडीएम अतुल कुमार, सीओ रामसिंह, कोतवाल विमलेश कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम अगदंबाशरण दुबे, एसएसआई शीलवंत सिंह आदि मौजूद रहे।

Sponsored
Sponsored

Leave a Comment