Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम व अपर पुलिस अधीक्षक ने सुनी फरियादियो की फरियाद,, जारी किए ये निर्देश

On Total Solution Day, SDM and Additional Superintendent of Police listened to the complaints of the complainants, issued these instructions

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जन समस्याओं को मौके पर निस्तारण के लिए तहसील सभागार में एसडीएम सुरेश कुमार व एएसपी असीम चौधरी की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 19 शिकायतें पंजीकृत हुई लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का समाधान नहीं हो सका।
तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम सुरेश कुमार पाल व एएसपी असीम चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसमें 19 फरियादियों ने पहुंचकर अवैध कब्जा, मारपीट, बिजली, अतिक्रमण की शिकायतें दर्ज कराई। संपूर्ण समाधान दिवस में पंजीकृत हुई शिकायतों में पुलिस विभाग की सर्वाधिक सात शिकायतें दर्ज कराई गई।

इसके अलावा राजस्व विभाग की चार, नगर पालिका की तीन तथा डूडा, मंडी, पूर्ति विभाग, बिजली विभाग, नलकूप की एक-एक शिकायत पंजीकृत हुई। लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का समाधान नहीं हो सका। इस मौके पर सीओ रामसिंह, तहसीलदार एसके मिश्रा, बीडीओ प्रशांत कुमार, बीईओ शैलजा व्यास, एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, ईओ सीमा तोमर, पूर्ति निरीक्षक अजीत कुमार, डॉ. राजीव दुबे, एसएसआई शशांक बाजपेयी आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Contact for advertisement : 9415795867

Our Address : Kaiserbagh Lucknow ! Gomti nagar lucknow ! Bhootnath Indira Nagar Lucknow! Contact 9335088801,8317070299
Visit : www.tuliphitech.com

Leave a Comment