Jalaun news today ।जालौन नगर की पुलिस ने सट्टा पर्ची व करीब 19 हजार रुपये के साथ चौकी पुलिस ने एक युवक को पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
चौकी प्रभारी दामोदर सिंह को सूचना मिली कि देवनगर चौराहे के पास एक युवक सट्टे के नंबर लिख रहा है। सूचना मिलते ही वह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां रोहित कुमार निवासी भवानीराम लोगों से 10 रुपये लगाने पर 900 रुपये मिलने का लालच देकर सट्टे के नंबर लिख रहा था। मौके पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। पुलिस ने युवक के पास से डायरी, पेन, सट्टे के नंबर लिखी हुई पर्चियों के साथ 18 हजार 900 रुपये बरामद किए। पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
