शराब क्वार्टर के साथ एक गिरफ्तार, इतने क्वार्टर बरामद

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने 19 क्वार्टर शराब के साथ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
इस सम्बंध में बताया गया है कि छिरिया मलकपुरा चौकी प्रभारी राजकुमार पांडेय को सूचना मिली कि सुढ़ार सालाबाद में अंत्येष्टि स्थल के पास एक व्यक्ति कोई नशीला पदार्थ बेचने के लिए ले जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सदिग्ध दीवान सिंह को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस ने उसके पास से 19 क्वार्टर शराब बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पारिवारिक विवाद में मारपीट का आरोप

Jalaun news today । जालौन नगर में पारिवारिक विवाद के लेकर दो लोगों ने मिलकर एक व्यक्ति के साथ गाली, गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नारोभास्कर निवासी रिहान ने पुलिस को बताया कि नफिस व रहिस पारिवारिक कारणों के चलते विवाद कर रहे थे। जब उसने रोका तो गाली, गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट कर दी। जिसमें उसे चोटें आई हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।


आपका अपना चैनल : subscribe on YouTube : UP news sirf sach


Leave a Comment