रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन में डिटॉल द्वारा चलाये जा रहे डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में ओआरएस-जिंक कॉर्नर की स्थापना की गई है। ब्लाक समन्वयक रूद्र प्रताप सिंह ने डायरिया की रोकथाम की जानकारी देने के साथ जिंक व ओ आर एस के प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी।

मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिरिया सलेमपुर में डिटॉल द्वारा चलाये जा रहे डायरिया नेट जीरो कार्यक्रम के तहत ओआरएस-जिंक कॉर्नर की स्थापना की गयी जिसका अधीक्षक डॉ अमित कुमार ने फीता काट कर उद्घाटन किया।कार्यक्रम में बोलते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डां अमित कुमार ने बताया कि डायरिया और दस्त बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। लोग इसकी अनदेखी नहीं करना चाहिए। डायरिया होने पर बच्चों को ओआरएस घोल और जिंक की गोली देकर उन्हें ठीक किया जा सकता है। ओ आर एस के प्रयोग से पूर्व चिकित्सीय सलाह की भी आवश्यकता नहीं है। डायरिया से बचाव के लिए अपने आसपास स्वच्छता रखे। स्वच्छ व ताजा खाना खाये। खाना खाने से पूर्व साबुन या हैंडबास से हाथ जरूर धोये। ब्लाक समन्वयक रूद्र प्रताप सिंह ने लोगों को ओ आर एस पावडर से गोल बनाने व उसके प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी तथा जिंक की गोली के प्रयोग को समझाया।साथ ही हाथ धोने छह स्टेप बताये। चिकित्सालय में ओआरएस पैक व जिंक की गोली कार्नर निशुल्क उपलब्ध रहने की जानकारी दी तथा जिंक की गोली व आर आर एस गोल के पैकेट वितरित कराए। इस मौके पर डॉ. मोहसिन, फार्मासिस्ट अवनीश, सत्यम, राजकुमार, गुलाबी दीदी सुलेखा आदि लोग मौजूद रहे।
