(रिपोर्ट मुकेश वर्मा )

UP congress news today । बुधवार को कांग्रेस द्वारा विधानसभा घेराव के ऐलान के बाद प्रदेश सरकार सतर्क हो गई है। पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, महासचिव (संगठन) अनिल यादव, दिनेश सिंह समेत दो दर्जन से अधिक वरिष्ठ नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया है। इसके साथ ही सभी नेताओं को नोटिस जारी कर घरों में ही रहने का निर्देश दिया गया है।
प्रदेश के विभिन्न जिलों से लखनऊ पहुंचने का प्रयास कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी जगह-जगह रोका गया। प्रशासन का कहना है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र चल रहा है, और इस दौरान घेराव की अनुमति नहीं दी जा सकती क्योंकि इससे कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि धारा 144 लागू है और अगर किसी ने प्रदर्शन की कोशिश की, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ऑक्सीजन मैन के नाम से विख्यात राजेश जायसवाल को उनके रकाबगंज स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। उनके आवास के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है और उनके कैबिन में एक दरोगा उनकी हर गतिविधि और फोन कॉल पर नजर रख रहा है।
हाउस अरेस्ट के विरोध में राजेश जायसवाल ने कहा,
“यह लोकतंत्र का दमन है। जनता के अधिकारों की रक्षा और उनकी आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है, लेकिन सरकार हमें रोककर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है।”
कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हनन बताया है। पार्टी ने ऐलान किया है कि वह हर हाल में जनता के मुद्दों को उठाने और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करती रहेगी।
