Hariyana news today । हरियाणा राज्य के सचिवालय में आज उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने मुख्य सचिव कार्यालय के नजदीक एक सांप को टहलते देखा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने सांप को पकड़कर वापस जंगल में छोड़ दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज शुक्रवार को हरियाणा राज्य के सचिवालय में काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि उसी समय लोगों ने मुख्य सचिव के कार्यालय के समीप दीवार के सहारे एक सांप को रेंगते हुए देखा। इस पर वहाँ हड़कंप मच गया। आनन फानन में इसकी सूचना टीम को दी गयी। मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांप को पकड़कर एक डब्बे में डाला और उसे जंगल मे छोड़ दिया।