Paris olympic 2024 । बीती 26 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहे ओलंपिक खेलों का रविवार को समापन हो गया।
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक ओलंपिक के आख़िरी दिन भारत का कोई मुक़ाबला नहीं था इस ओलंपिक में एक सिल्वर और पांच ब्रॉन्ज़ मेडल के साथ भारत की पदक संख्या 6 रही।
बीबीसी के अनुसार तीन साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत सात मेडल (जिसमें एक गोल्ड था) के साथ पदक तालिका में 48वें स्थान पर था। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार पेरिस ओलंपिक के पदक तालिका में अमेरिका 126 मेडल (40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रान्ज़) के साथ शीर्ष पर है, जबकि चीन 91 मेडल (40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रान्ज़) के साथ दूसरे स्थान पर है
तीसरे स्थान पर जापान है जिसे कुल 45 पदक मिले जिसमें 20 गोल्ड हैं. क़रीब 114 देश ऐसे हैं जिन्हें कोई भी मेडल नहीं मिला है। ( साभार बीबीसी)