
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सहाव के पास बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नजदीक राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पड़ा हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन वाचर व डायल 112 की टीम ने मृत मोर को कब्जे में लेकर पशु अस्पताल में उसका पोस्टमॉर्टम कराया और मृत मोर का अंतिम संस्कार कर दिया।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के नजदीक ग्राम सहाव के पास मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय पक्षी मोर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। वहां से निकल रहे सहाव गांव के ग्रामीण प्रशांत कुमार ने इसकी जानकारी वन रेंज अधिकारी को मोबाइल फोन पर दी। जिस पर उन्होंने तत्काल वन वाचर महेश प्रसाद को मौके पर भेजा। सूचना पर डायल 112 के कर्मी कमलेश कुमार, अखिलेश व रामकुमार भी पहुंच गए। उन्होंने मृत मोर का पोस्टमॉर्टम कराया। पोस्टमॉर्टम के बाद मृत मोर का सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।

