Jalaun news today ।जालौन के चुर्खी रोड पर जालौन से कुसमरा के बीच सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। इस सड़क की मरम्मत कराने की मांग ग्रामीण ने लोक निर्माण विभाग में की थी। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के निर्देश के दो माह बाद भी अब तक काम शुरू नहीं हो सका है।
नगर से चुर्खी बाबई को जाने वाले मार्ग से हरदोई राजा, कुसमरा, कुठौंद बुजुर्ग, काशीपुरा, दहगुवां, बाबई, गढ़गुवा, गधेला, काशीपुरा, आदि गांव के ग्रामीण प्रतिदिन यात्रा करते हैं। नगर क्षेत्र में देवनगर चौराहे से बालाजी मंदिर तक लगभग डेढ़ किमी सड़क नाला निर्माण के दौरान खराब हो चुकी है। इसके अलावा बंबा से लेकर ग्राम कुसमरा तक भी सड़क पर जगह जगह गड्ढे हो गए हैं। सड़क में जगह-जगह बने गड्ढों के चलते वाहन चालक परेशान होते हैं। एक ओर जहां पानी बरसने पर इन गड्ढों में कीचड़ जमा हो जाता है तो दूसरी ओर वाहनों पर भी डेंट लग जाते हैं। कभाी कभार दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में गिरकर घायल हो जाते हैं। ग्रामीण गजेंद्र सिंह प्रदीप कुमार, सोनू आदि ने लोकनिर्माण विभाग को इन गड्ढों के बारे में अवगत कराते हुए सड़क की मरम्मत कराने की मांग की थी। ग्रामीणों ने शिकायत पर लोक निर्माण विभाग प्रथम के सहायक अभियंता ने ग्रामीणों को लिखित रूप से अवगत कराया था कि 15 फरवरी को संबंधित ठेकेदार दीपक कुमार को दो दिन में गड्ढे भरने का काम शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं। ग्रामीणों अनुसार लगभग दो माह बीत चुके हैं। लेकिन अब तक ठेकेदार द्वारा इस सड़क पर गड्ढे भरने का काम शुरू नहीं हो सका है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जनहित में इस सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए ताकि राहगीरों और वाहन चालकों को परेशान न होना पड़े।
जालौन से कुसमरा मार्ग के बीच सड़क में गड्ढों से हो रही राहगीरों को परेशानी,,
Pedestrians are facing problems due to potholes in the road between Jalaun and Kusmara road.